{"vars":{"id": "127470:4976"}}

भाजपा प्रत्याशियों के सामने उम्मीदवार खड़े न करने पर जवाब मांगा

 
RNE, NATIONAL BUREAU . कांग्रेस आलाकमान ने अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस से विधानसभा चुनाव में 5 भाजपा प्रत्याशियों के सामने उम्मीदवार खड़े न करने पर जवाब मांगा है। विदित रहे कि अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा के भी चुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव में नामांकन का समय निकलने के बाद अरुणाचल के मुख्यमंत्री पैमा खांडू सहित 5 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं। उनके सामने कांग्रेस की तरफ से या अन्य किसी ने नामांकन ही दाखिल नहीं किया। इसी बात से नाराज होकर आलाकमान ने अरुणाचल कांग्रेस से जवाब मांगा है।