{"vars":{"id": "127470:4976"}}

मंत्री-पुत्र मनोनयन पर हंगामे में भाकर सस्पेंड किया, विधायक रातभर धरने पर

 
  • रात भर विधानसभा में धरने पर बैठे रहे कांग्रेस के विधायक
  • रामधुन गाते रहे, वहीं भोजन किया
  • भाकर का निलंबन वापस लेने की मांग
RNE Network .  कल विधानसभा में कांग्रेस विधायकों व मार्शल के बीच धक्कामुक्की के बाद विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली के नेतृत्त्व में विधानसभा में ही धरना दे दिया और पूरी रात वहीं गुजारी। कांग्रेस विधायकों ने रात को रामधुन गाई। भोजन भी वहीं किया और आराम भी किया। जुली का कहना है कि जब तक विधायक मुकेश भाकर का निलंबन वापस नहीं लिया जाता, धरना चलता रहेगा। महिला विधायकों व वरिष्ठ विधायकों के साथ हाथापाई करने वाले मार्शलों को निलंबित करने की मांग भी जुली ने की। ये खबर भी पढ़ें,  https://rudranewsexpress.in/huge-uproar-in-rajasthan-assembly/