{"vars":{"id": "127470:4976"}}

घटना लालगढ़ रेलवे स्टेशन की

 
आरएनई,बीकानेर। रेलवे स्टेशन पर व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की शिनाख्त नहीं होने के कारण शव को पीबीएम के मुर्दाघर में रखवाया है। जानकारी के अनुसार घटना लालगढ़ रेलवे स्टेशन की है। जहां पर आज शाम को एक शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष के करीब है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव को मोर्चरी में रखवाने में खिदमतखाग खादिम सोसायटी, असहाय सेवा संस्था के सेवक सहयोगी के रूप में मौजूद रहें। पुलिस मृतक की शिनाख्त के लिए तहकीकात कर रही है।