ओडिसा में अब तक पांच विध्यायकों ने भाजपा का हाथ थामा
 Apr 7, 2024, 10:21 IST
RNE, NATIONAL BUREAU . ओडिसा में जब से भाजपा व बीजू जनता दल में लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही समझौते की बात टूटी है तब से वहां दलबदल चरम पर है। बीजेडी के एक और वर्तमान विधायक ने पाला बदल भाजपा का हाथ थाम लिया है।