ट्रांसजेंडर मतदाता मुस्कान बाई का आह्वान- सभी करें मतदान
Apr 13, 2024, 17:04 IST
आरएनई,बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने शनिवार को मुस्कान बाई और अन्य ट्रांसजेंडर मतदाताओं को मतदान का आमंत्रण पत्र भेंट किया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि संविधान ने प्रत्येक मतदाता को मतदान का अधिकार दिया है। ट्रांसजेंडर मतदाता भी अपने इस अधिकार का उपयोग करे। उन्होंने कहा कि इनकी प्रेरणा से दूसरे मतदाता प्रेरित होंगे और जिले में मतदान प्रतिशत में इजाफा होगा। इस दौरान वृष्णि ने ट्रांसजेंडर मतदाता मुस्कान बाई और श्यामोली को मतदान का आमंत्रण पत्र सौंपा। मुस्कान बाई ने बताया कि वह पिछले बीस वर्षों से लगातार अपने मतदान कर रही हैं। इस दिन को वह जिम्मेदारी का दिन मानती है। इस दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान की अपील भी की। मतदान का यह आमंत्रण पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी की प्रेरणा से बीकानेर जिला उद्योग संघ परिवार और रानीबाजार औद्योगिक संघ द्वारा तैयार किया गया है। इसमें मतदान दिवस, अवधि के साथ विभिन्न मोबाइल एप्स के बारे में बताया है। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।