केजरीवाल के निजी सचिव,आप सांसद के यहां भी ईडी की छापेमारी
Feb 7, 2024, 10:49 IST
आरएनई, नेशनल ब्यूरो। आम आदमी पार्टी के नेताओं की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। कथित शराब घोटाले के मामले में मनीष सिसोदिया व संजय सिंह गिरफ्तार है और अरविंद केजरीवाल को ईडी ने समन जारी किया हुआ है। वहीं कल भी ईडी ने आप नेताओं के 10 ठिकानों पर छापे मारे हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के अलग अलग मामलों में ईडी ने मंगलवार को दिल्ली में आप नेताओं के 10 ठिकानों पर छापेमारी की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार, सांसद एन डी गुप्ता और दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के ठिकाने भी इस कार्यवाही में शामिल है।