20 हजार से ज्यादा लोगों ने समस्या बताई
Mar 5, 2024, 22:42 IST
RNE Network. लगभग एक घंटा तक बंद रहने के बाद facebook जहां फिर से चालू हो गई वहीं instagram में अब भी नए फीड रिफ्रेश नहीं हो रहे। 20 हजार से ज्यादा लोगों ने समस्या बताई: लगभग एक घंटा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंद रहने के दौरान 20 हजार से ज्यादा लोगों ने समस्या रिपोर्ट की। इस बीच मार्क जुकरबर्ग ने ट्विट किया, जल्द दोनों चालू होने वाले हैं। मेटा के स्पोक पर्सन एंडी स्टोन ने लिखा, प्रॉब्लम सॉल्व कर रहे हैं।