- आचार्यों के चौक में बारात के पटाखों से आग लगने की आशंका
आरएनई, बीकानेर। शहर की एक दुकान में अल सुबह आग लगने की जानकारी सामने आई है। गनीमत यह रही कि बंद दुकान में से धुंआ उठता देख लोगों ने समय पर इसकी सूचना दे दी।
आनन- फानन में कंट्रोल के प्रयास हुए और आग को दूसरी दुकानों तक फैलने से रोक लिया। घटना बीकानेर के आचार्य चौक की है। यहां एक ड्राईक्लीनर की दुकान में आग लगने से बड़ी मात्रा में कपड़े जल गए। पुष्करणा सावा होने से रविवार को पूरी रात बारातें गुजरती रही। इसी दौरान पटाखे भी चले। ऐसे में माना जा रहा है कि कोई चिंगारी बंद दुकान में घुस जाने से आग लगी होगी।