{"vars":{"id": "127470:4976"}}

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव, सरयू के 55 घाट जगमगाये

 
RNE Network अयोध्या धाम के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दीपोत्सव के दौरान बुधवार को दो नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये गये। अयोध्या दीपोत्सव में 25 लाख 12 हजार 585 मिट्टी के दीये जलाने का रिकॉर्ड बना। वहीं एक साथ 1121 लोगों ने एक साथ सरयू आरती करते हुए दूसरा वर्ल्ड रेकॉर्ड बना दिया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को कीर्तिमानों का प्रमाण पत्र सौंपा गया। सीएम योगी ने राम की पेड़ी पर दीप जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ किया। देखते देखते लाखों दीयों की रोशनी से पूरा अयोध्या धाम, सरयू तट और आसपास के 55 घाट जगमग हो गये।