गोदारा के घर जुटे फरियादी: पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य की बताई समस्याएं
Mar 16, 2024, 18:02 IST
आरएनई ,बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को सादुलगंज स्थित निवास पर जनसुनवाई कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गोदारा ने इस दौरान पानी, बिजली, सड़क निर्माण, साफ-सफाई, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न मुद्दों पर आम जन के परिवाद सुनें। मंत्री ने तुरंत होने वाले कार्यों के संबंध में दूरभाष पर ही अधिकारियों को शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लें। परिवादियों के साथ संवेदनशील व्यवहार करें। आमजन को अनावश्यक रूप से परेशान ना होना पड़े यह सुनिश्चित किया जाए। जनसुनवाई में जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आमजन परिवाद लेकर पहुंचे।