300 प्रतिशत का लाभ कमाने का दिया झांसा
Mar 23, 2024, 14:41 IST
RNE, BIKANER . करीब तीन सौ से अधिक मुनाफे के झांसे मे आकर एक शख़्स ने अपनी खून पसीने की कमाई के लाखों रुपए खो दिए। इस संबंध में साइबर क्राइम थाने में अदालती आदेश की मार्फत मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलदीप सिंह पुत्र कशमीर सिंह निवासी गाव 7 जे.एम. तहसील अनूपगढ , हाल निवासी बी 144 मारूती सुजुकी शोरूम के पास, समता नगर ने मामला दर्ज करवाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एंजेल वन ब्लैक रॉक नाम लेकर आईपीओ लॉन्च शेयर मार्केट में 300 प्रतिशत का लाभ कमाने का झासा देकर तेरह लाख सैंतीस हजार पाच सौ सत्तर रूपये की ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।