आरोपी के विरुद्ध खाजुवाला थाने में मामला दर्ज
Mar 10, 2024, 11:00 IST
RNE, BIKANER . गलत दवाई देने से युवती की मौत हो गई। इस संबंध में खाजुवाला थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी की अनुसार प्रभुराम पुत्र लखुराम बावरी निवासी STR 03 - घङसाना की ओर से अदालती आदेश की मार्फत दर्ज करवाए मामले में आरोप हैं।
कि जसवन्तसिंह पुत्र करतारसिंह कंबोज ने परिवादी की पुत्री को डॉक्टर ना होते हुए जान बुझकर गलत दवा दे दी जिससे उसकी मौत हो गई । पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सीओ खाजुवाला को सौंपी गई है।