दाम घटाने का फैसला इंटरनेशनल गैस प्राइस में कमी के चलते किया गया
Apr 1, 2024, 11:08 IST
RNE, NATIONAL BUREAU . केंद्र सरकार ने रविवार को नेचुरल गैस के दाम कम किये हैं। इस फैसले के चलते अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के केजी डी 6 ब्लॉक से निकलने वाली गैस के दाम 9.87 डॉलर प्रति एमबीटीयू हो जायेंगे। घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम हर साल 1 अप्रैल व 1 अक्टूबर को तय किये जाते हैं। दाम घटाने का ये फैसला इंटरनेशनल गैस प्राइस में कमी के चलते किया गया है। हालांकि इस कटौती से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। केंद्र सरकार ने रविवार को एक नोटिफिकेशन के जरिये इस निर्णय की जानकारी दी। पेट्रोलियम मंत्रालय के अनुसार अभी तक घरेलू प्राकृतिक गैस के रेट 9.96 डॉलर प्रति एमबीटीयू थे। एक अप्रैल से इसमें मामूली कटौती की गई है और अगले 6 महीनों के लिए नया रेट 9.87 डॉलर होगा।