आपके मत का समर्थन मिला तो बीकानेर का मान बढ़ाऊंगा - गोविंदराम
 Mar 30, 2024, 20:22 IST
RNE, BIKANER . अगर आपने मत के रूप में अपना समर्थन दे दिया तो समझो लो भाजपा को सबक सीखा देंगे। भाजपा प्रत्याशी ने पिछले 15 सालों में जनता के साथ जो छलावा किया है। अब समय आ गया है कि उनको इसका जबाब दिया जावें। ये उद्गार कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल ने शनिवार को श्रीडूंगरगढ के दुसारणा बडा, ङ्क्षपासरिया, कोटासर, बेणीसर, कल्याणसरपुराना, बाना, झंझेऊ, जोधासर, ठुकरियासर, जैतासर, अभयसिंहपुरा, गुसाईसर,ईन्द्रपालसर,हिरावतान,संखलान,बडाबास, राईकान, हाथाणा, जोहड, अमृतवासी, धर्मास,रिडी, ऊपनी,भोजास, लखासर,दुलचासर,गोपालसर,सूडसर,टेऊ,देराजसर आदि गांवों में सघन जनसंपर्क के दौरान कहे।