कमलनाथ ने बेटे नकुलनाथ के लिए फाइनल कर दी लोकसभा की सीट
Feb 6, 2024, 13:35 IST
आरएनई, नेशनल ब्यूरो कांग्रेस इस बार राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में सफलता पाने के लिए वरिष्ठ नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतारने की योजना बना रही है। मगर इसके बीच मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव न लड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि उनकी परंपरागत छिंदवाड़ा सीट से वे खुद नहीं बल्कि उनके पुत्र नकुलनाथ चुनाव लड़ेंगे। पिछली बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस को सिर्फ एक लोकसभा की यही सीट मिली थी।