केजरीवाल ने आबकारी घोटाले में सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती दी
Jul 2, 2024, 12:02 IST
आरएनई, नेशनल ब्यूरो दिल्ली सरकार के आबकारी घोटाले में सीबीआई की गिरफ्तारी व 14 दिन की न्यायिक हिरासत के फैसले के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले में ट्रायल कोर्ट की ओर से गिरफ्तारी को लीगल बताए जाने को भी चुनोती दी गई है। जबकि इसी मामले में हाईकोर्ट ने बीआरएस नेता के कविता की जमानत याचिका खारिज कर दी।