- धरती करे यही पुकार हरा-भरा कर दो संसार
RNE, Bikaner. महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में वृक्षारोपण एवं ड्रिपिंग सिस्टम लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज के कार्यक्रम में संस्था के उपनिदेशक कैलाश शर्मा के द्वारा बताया गया कि संस्थान में वृक्षारोपण के लिए ड्रिपिंग सिस्टम विद्यालय में प्रक्षिणार्थीयों द्वारा एवं स्टाफ प्रवीण कुमार आचार्य अनुदेशक अनवर अली के मार्गदर्शन में इंस्टॉल किया गया है।
वीरा चारु नाहटा ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल अपेक्स 50 वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है जिसके तहत हम वृक्षारोपण के साथ-साथ उनको जीवन दान देने के लिए उसकी ड्रिपिंग की व्यवस्था कर कर संस्था को जिम्मेदारी निर्वाह करने के लिए सुपुर्द करते हैं। वीरा भारती गहलोत ने पर्यावरण को पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद का संकल्प दिलवाया।
आज के कार्यक्रम में संस्था से अध्यक्ष श्रुति बोथरा, विनीत शर्मा, अंजु कोचर ,रितु गॉड एवं विनोद कुमार काला ,अनवर अली रामदयाल चलिया ,राजेंद्र कुमार यादव,प्रक्षिणार्थीयों आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया महाविद्यालय की ओर से संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।