{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Massive Fire in Hyderabad : चारमीनार के पास गुलज़ार हाउस में लगी भीषण आग, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी मौके पर

 
May 18, 2025, 02:56 PM

धीरेंद्र आचार्य

RNE, NETWORK. पुराने हैदराबाद में स्थित चारमीनार के पास गुलज़ार हाउस में भीषण आग लगने से अब तक 17 की मौत हो चुकी है। जिसमें 6 बच्चों सहित 11 की मौत हो गई है। अलसुबह मची अफरातफरी, कई बेहोश  बताया जा रहा है कि अग्निशमन विभाग को सुबह लगभग 6:30 बजे फोन करके इस घटना के बारे में सूचित किया गया। https://youtube.com/shorts/zlHxFy7C5fQ?si=5EJliCwwxFUYFUow फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक काफी नुकसान हो चुका था। फायर डिपार्टमेंट ने बताया , इमारत में कई लोग बेहोशी की हालत में मिले। कुछ को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। इन्होंने खोई भीषण आग में अपनी जान :

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी मौके पर :  खबर मिलते ही केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, हैदराबाद के चारमीनार के पास गुलज़ार हाउस में आग दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। बचाव और राहत कार्यों के बारे में स्थिति को संभालने वाले वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की और उनसे तत्काल चिकित्सा सहायता और मदद प्रदान करने का आग्रह किया। भारत सरकार आवश्यक सहायता और सहयोग प्रदान करेगी। मैं राज्य सरकार से अनुरोध करता हूँ कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए इमारतों की अग्नि सुरक्षा ऑडिट सहित सभी आवश्यक सावधानियां बरती जाएँ। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।