{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner के मुख्य बाजार में जबरदस्त तोड़फोड़, पुलिस फोर्स के साथ सड़क पर उतरा प्रशासन 

 
  • Head Post Office से फड़ बाजार तक दुकानों के आगे से कब्जे तोड़े
https://youtube.com/shorts/O5peZARz3bk?si=D6-GzEFOxF7DA8yb RNE Bikaner. कई जेसीबी मशीने। नगर निगम और बीडीए के अधिकारी। अतिक्रमण विरोधी दस्ता। कई थानों के अधिकारियों के साथ भारी पुलिसबल। यह दृश्य है बीकानेर में हेड पोस्ट ऑफिस से फड़ बाजार तक के सबसे व्यस्त मार्ग का। मंगलवार को यहां पहुंचे प्रशासनिक अमले ने सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमण हटाने शुरू किए तो हड़कंप मच गया। दुकानों के आगे बनी चौकियां और चौकियों पर भी किए जा चुके निर्माण धड़ाधड़ धराशायी होने लगे। ऐसे में कई लोग जहां प्रशासनिक दस्ते को आता देख अपना सामान समेटने लगे वहीं कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध भी किया। सड़क के लेवल में ही बने फुटपाथ को तोडने पर आपत्ति जताई। प्रशासनिक अमले ने किसी की एक न सुनी और तय सीमा में अतिक्रमणरोधी कार्रवाई जारी रखी।