अयोध्या धाम में 3 से 11 तक मीट की दुकानें बंद रहेगी
RNE NETWORK रामलला के जन्मस्थान अयोध्या धाम में 3 से 11 अक्टूबर तक मीट की सभी दुकानें बंद रहेगी। इस आशय का आदेश राज्य सरकार ने जारी किया है। इस अवधि के दौरान किसी भी दुकान पर मीट नहीं बिक सकेगा। आदेश की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
इस कारण ये निर्णय किया है। नवरात्रा में मां की पूजा होती है और कई तरह के अनुष्ठान होते हैं। रामलला के दर्शन करने भी लोग अयोध्या आते हैं। इसके अलावा नवरात्रा के अनुष्ठान के लिए भी मां भक्त अयोध्या आयेंगे। सरकार ने इन सबको देखते हुए मीट की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए हैं।