प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति को इस्तीफा दिया, ‘ट्रिपल एन’ मिल बनाएंगे एनडीए सरकार!
Jun 5, 2024, 16:44 IST
आरएनई, बीकानेर। लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिलकर इस्तीफा दिया है। इसे साथ ही मंत्रिमंडल भंग करने की भी सिफारिश की है। सामान्य परंपरा के मुताबिक ही राष्ट्रपति ने नई सरकार के गठन तक प्रधानमंत्री और मंत्रि परिषद को पद पर बने रहने का अनुरोध किया है। एक ओर जहां इस्तीफे की यह औपचारिकता पूरी हुई है वहीं दूसरी ओर बुधवार को मोदी सरकार-2 मंत्रिपरिषद की आखिरी मीटिंग हुई। इस मीटिंग में पीएम ने लगातार तीसरी बार जनादेश के लिए जनता का धन्यवाद दिया। दूसरी ओर नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई है। नितीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं। एनडीए के प्रमुख नेताओं की मीटिंग में नई सरकार के गठन का फैसला होगा। यह बैठक दिल्ली में प्रधानमंत्री निवास पर हो रही है।। इस बार भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है लेकिन भाजपा के एनडीए गठबंधन को पूरा बहुमत मिला है। ऐसे में गठबंधन सरकार बनने की तैयारी तेज हो गई। एनडीए में भाजपा के बाद बड़ी भूमिका नितीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू के दल की है। ऐसे में पूरी संभावना है कि नरेन्द्र, नायडू, नितीश की तिकड़ी मिलकर नई सरकार बनायेगी। नितीश कुमार दिल्ली पहुंच भी गए हैं। रोचक बात यह है कि वे जिस विमान से दिल्ली पहुंचे हैं उसी में उनके साथ तेजस्वी यादव भी थे। दोनों आगे-पीछे की सीट पर बैठे। इस विमान मंे जब नितीश से पूछा गया कि चुनाव नतीजों पर क्या कहेंगे? तो उन्होंने सवालकर्ता को टालते हुए कहा, फिलहाल तो आपका नमन करना चाहूंगा। मतलब यह कि कुछ भी कहने से परहेज किया है। लगभग यही बात तेजस्वी यादव से पूछी गई तो उन्होंने भी इस पर अभी कुछ भी कहने से मना कर दिया।