{"vars":{"id": "127470:4976"}}

लोकसभा चुनाव : टारगेट 400 के लिए मोदी देंगे जीत का मंत्र

 
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।  लोकसभा चुनाव में उतरने से पहले केंद्रीय मंत्री परिषद की अंतिम बैठक 3 मार्च को होगी। इस बैठक में सभी मंत्री भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी इस बैठक में सभी को जीत का मंत्र देंगे। चुनावी रणनीति बतायेंगे। इस बैठक को इसलिए महत्ती माना जा रहा है क्योंकि उसके बाद कभी भी चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कर सकता है। कयास लगाया जा रहा है कि इस बार आम चुनाव की घोषणा 10 से 15 मार्च के बीच सम्भव है। चुनाव चरणों मे होंगे। चुनाव घोषणा से पहले इसी कारण मंत्री परिषद की आखिरी बैठक बुलाई गई है। जिसमें कुछ घोषणाएं भी हो सकती है।