एक किलो से अधिक सोना भी, बड़ी मात्रा में चांदी भी मिली
Oct 9, 2024, 10:01 IST
RNE NETWORK
चितौड़गढ़ के श्रीसांवलियाजी में भगवान सांवरा सेठ के भंडार की गणना के अंतिम चरण में 30 लाख 30 हजार 53 रुपये की गणना की गई। इस प्रकार भंडार से कुल 16 करोड़ 98 लाख 80 हजार 926 रुपये प्राप्त हुए।