{"vars":{"id": "127470:4976"}}

खेला होगा, मगर किसका ? सभी की नजरें बिहार पर टिकी

 
आरएनई, नेशनल ब्यूरो। बिहार में नई बनी नीतीश कुमार सरकार को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है। नीतीश ने महागठबंधन छोड़ कर एनडीए का साथ किया। भाजपा व हम के साथ सरकार बनाई और उन्होंने फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। आज बहुमत साबित करना है और सभी की नजरें बिहार पर टिकी है। खेला होगा, मगर किसका, कौन करेगा, ये सभी जानने को उत्सुक हैं। एक सप्ताह से बिहार में काफी उठापटक चल रही है। कल दिन भर वहां बैठकों का दौर चलता रहा। कल नीतीश की जेडीयू की बैठक विजय चौधरी के निवास पर हुई मगर उसमें 2-3 विधायक नहीं आये। जेडीयू ने विधायकों के लिये व्हिप जारी की है। राजद के विधायकों की बैठक तेजस्वी यादव के निवास पर हुई। पार्टी विधायक चेतन आनंद के भाई ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। बाहुबली आनंद मोहन के बेटे हैं चेतन। कांग्रेस के विधायक तेलंगाना से पटना लौट आये। भाजपा का भी अपने एक विधायक से संपर्क नहीं हो रहा। हम के 4 विधायकों का एनडीए को समर्थन है। सभी राजनीतिक दल अपने अपने विधायकों की रक्षा में लगे हुए हैं। आज बिहार विधानसभा में नीतीश के बहुमत के साथ स्पीकर को हटाने के प्रस्ताव पर भी वोटिंग होगी।