{"vars":{"id": "127470:4976"}}

लोकसभा चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी देश मे करीब 150 रैलियां करेंगे

 
RNE ,  NATIONAL BUREAU लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है इसलिए प्रचार अभियान के केंद्र में भी वे ही रहेंगे। जिसके लिए भाजपा ने एक वृहद प्रचार की रणनीति तैयार की है। पीएम नरेंद्र मोदी की भाजपा पूरे देश मे 150 रैलियां आयोजित करेगी। एक दिन में 2 से 3 तक रैलियां भी होगी। मोदी ही उत्तर, दक्षिण भारत के साथ पूर्वोत्तर में प्रचार की कमान संभालेंगे। मोदी की रैलियों के लिए भाजपा ने अपनी सभी राज्य इकाईयों से चर्चा कर लगभग कार्य योजना को अंतिम रूप दे दिया है।