BIKANER : बीकानेर, श्रीगंगानगर हनुमानगढ़, अनूपगढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Sep 21, 2024, 18:26 IST
- 416 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई, 172 स्थायी वारंटी पकड़े
जहां कैसी कार्रवाई, क्या बरामदगी, कितनी गिरफ्तारी:
- 1069 अधिकारियों-जवानों की 231 टीमें संभाग के चारों जिलों में बनाई।
- 912 जगह इन टीमों ने दबिश दी 416 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई।
- 172 स्थायी वारंटी पकड़े, 170 को शांतिभंग करने के आरोप में दबोचा।
- 03 मामले अवैध हथियार के पकड़े, 02 देशी कट्टा, 01 कारतूस बरामद।
- 23 मामले अवैध शराब के। इनमें 17 गिरफ्तार, 73.22 लीटर देशी, 51 लीटर हथकढ़, 156.65 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद।
- 07 एनडीपीएस मामले, 10ग्राम हेरोइन, 02 किलो अफीम, 38.228 किलो डोडा जब्त।
- 08 जुए के मामले, 08 गिरफ्तार, 18455 रूपए बरामद।
- 08 हिस्ट्रीशीटर-हार्डकोर गिरफ्तार।
- 11 जघन्य अपराधों में और 16 अन्य मामलों में वांछित पकड़े।