Police Transfer : बीकानेर के ट्रैफिक डीएसपी किशनसिंह का तबादला रद्द, खान मोहम्मद डीएसपी साइबर क्राइम
Oct 14, 2024, 22:05 IST
RNE Network, Jaipur-Bikaner. लगातार आ रही तबादला सूचियों के बीच सोमवार रात को सीओ-डीएसपी स्तर के पुलिस अधिकारियों लिस्ट जारी हुई। इस सूची के जरिये 99 अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। बीकानेर में गंगाशहर सर्किल ऑफिसर के पद पर पार्थ शर्मा को लगाया गया है। यहां पहले से नियुक्त शालिनी बजाज को अलवर भेजा गया है। बीकानेर के ट्रैफिक डीएसपी किशनसिंह का पूर्व आदेश में किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है। उन्हें बीकानेर में इसी पद पर रखा गया है। उनकी जगह जिन प्रदीपकुमार गोयल को बीकानेर में नियुक्ति आदेश दिये गये थे उनका स्थानांतरण आदेश बदल दिया गया है। उन्हें अब जोधपुर पश्चिम आयुक्तालय में सहायक आयुक्त के पद पर भेजा गया है। इसके साथ ही खान मोहम्मद को बीकानेर में डीएसपी साइबर क्राइम के पद पर लगाया गया है। इससे पहले आदेश में जिन शंकरलाल मसूरिया को आरएसी थर्ड बटालियन बीकानेर भेजा गया था उनका तबादला आदेश भी बदल गया है। लिस्ट में देखिये किसे, कहां मिला नियुक्ति: