Power cut : कल बीकानेर के इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल
Aug 31, 2024, 23:44 IST
RNE, BIKANER. पेड़ो की कंटाई-छंटाई, ट्रांसफार्मर केबल के रखरखाव हेतु जो कि अति आवश्यक है, रविवार 01 सितम्बर 2024 को निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रातः 07:00 बजे से 09:00 बजे तक मुक्ता प्रसाद सैक्टर न. 1, 2, 7, 8, मुक्ता प्रसाद मार्केट, विमल भवन, सर्वोदय बस्ती एंव आस-पास का क्षेत्र।