{"vars":{"id": "127470:4976"}}

आरोपी ने पिस्तौल दिखाकर किया था दुराचार, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की

 
आरएनई,बीकानेर। एक युवती ने 8 साल पहले हुए दुराचार का मामला अब दर्ज़ करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती द्वारा दी गई रिपोर्ट में आरोप है कि रिश्तेदारी में लगने वाले उसके ताऊ के लड़के ने 2016 में पिस्तौल दिखाकर उसे डराया और दुराचार किया। आरोपी ने उसके वीडियो भी बनाए और वायरल करने की धमकी देकर कई बार रेप किया। उसकी बात नही मानी तो आरोपी ने वीडियो वायरल कर दिए। वीडियो वायरल होने के बाद उसकी सगाई भी टूट गई। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।