तीस हजार रुपए मानदेय व अन्य मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
Aug 5, 2024, 18:37 IST
RNE, Nokha. आज उपखंड मुख्यालय पर नोखा तहसील के समस्त राशन डीलरों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया उसके पश्चात उपखंड अधिकारी नोखा को ज्ञापन सोपा। विभाग के अधिकारी हमें प्रताड़ित करना बंद करें बांरा जिले में विभाग के आदेशों से आघात पहुंचने पर हार्ट अटैक से एक राशन डीलर का निधन हो चुका है। सर्वप्रथम धरना स्थल पर स्वर्गीय रामेश्वर मीणा राशन डीलर को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात उपखंड अधिकारी नोखा को ज्ञापन सौंपा गया।