मुक्ता प्रसाद थान क्षेत्र में मामला दर्ज
Mar 3, 2024, 12:04 IST
आरएनई,बीकानेर। शहर में चोरी की वारदातों का सिलसिला जारी है। रात को अनाधिकृत रूप से घुसकर चोर दुकान से नगदी और सामान चोरी कर ले गए। मामला रामपुरा क्षेत्र का है। मुक्ता प्रसाद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुरा गली नंबर 18 निवासी त्रिभुवन राजपूत की ओर से दी लिखित रिपोर्ट में बताया है कि उसकी दुकान के ताले तोड़कर चोर दस हजार रुपए नगदी और अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।