बीकानेर में डॉक्टर अबरार की जगह बनाया सीएमएचओ, विभिन्न संगठनों ने किया स्वागत
Feb 23, 2024, 13:54 IST
आरएनई, बीकानेर। बीकानेर सीएमएचओ पद पर नियुक्ति के साथ ही डॉक्टर मोहितसिंह ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों सहित सामाजिक संगठनों ने इस मौके पर स्वागत-अभिनंदन किया। डॉक्टर मोहितसिंह अब तक कोलायत में नियुक्त थे और आरएसी में प्रतिनियुक्ति पर थे। दूसरी ओर बीकानेर के निवर्तमान सीएमएचओ डॉक्टर मोहम्मद अबरार पँवार के अभी तक कोई नियुक्ति आदेश नहीं आए हैं। सरकार ने देर रात एक आदेश के जरिये प्रदेश के 171 डॉक्टर का तबादला किया था। इसमें कई जिलों के सीएमएचओ, ब्लॉक सीएमओ, पीएमओ तक बदल दिए। इसी कड़ी में बीकानेर में डॉक्टर मोहितसिंह तंवर को सीएमएचओ बनाया गया है।डॉ. तंवर फिलहाल कोलायत में कनिष्ठ विशेषज्ञ के तौर पर काम कर रहे है। वे जिले में देशनोक, आरएसी सहित कई जगह काम कर चुके हैं।