वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत लॉटरी से चयनित पंजीकृत यात्रियों को मिलेंगे टिकट
Mar 1, 2024, 18:19 IST
आरएनई, बीकानेर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत बीकानेर से रामेश्वरम के लिए विशेष ट्रेन की रवानगी 7 मार्च को की जाएगी। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओम प्रकाश पालीवाल ने बताया कि 2023 में लॉटरी से चयनित पंजीकृत यात्रियों जिनको विभाग ने सहमति दी है उनकी सूची हेडऑफिस भिजवा दी गई है। पालीवाल ने बताया कि यात्रा शुरू होने से दो दिन पहले यात्री देवस्थान विभाग के कार्यालय में महेश कुमार शर्मा से संपर्क कर अपना नाम और टिकट चैक कर लें।