{"vars":{"id": "127470:4976"}}

4 टीमों के बीच 21 से शुरू होंगे प्लेऑफ मुकाबले, 26 मई को फाइनल मुकाबला

 
RNE,SPORTS DESK शनिवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 27 रन से हराकर टॉप 4 में जगह बनाई और रविवार को दोपहर में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई। सनराइजर्स हैदराबाद ने 215 रनों का लक्ष्य 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल किया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने 66 और क्लासेन ने 42 रन बनाए।अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। प्लेऑफ में क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर व क्वालीफायर 2 व 26 मई को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चार टीमें कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद व रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु हैं।