{"vars":{"id": "127470:4976"}}

अखिलेश को झटका,स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दिया

 
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।  सपा के राष्ट्रीय महासचिव से त्यागपत्र देने के बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। उसके साथ ही मौर्य ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने कहा कि सपा छोड़ने के बाद नैतिकता के आधार पर विधान परिषद की सदस्यता छोड़ रहा हूं। वे पहले ही उत्तर प्रदेश शोषित पार्टी बनाने की घोषणा कर चुके हैं। सपा से पहले मौर्य बसपा में थे।