{"vars":{"id": "127470:4976"}}

पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 341 टीमों द्वारा कुल 1974 स्थानों पर दबिश दी

 
आरएनई,बीकानेर। पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे दो दिवसीय वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेन्स के विशेष अभियान के दौरान आज रेंज के चारों जिलों में पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 1372 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 341 टीमों द्वारा कुल 1974 स्थानों पर दबिश दी गई। अभियान के दौरान कुल 678 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, इनमें से 379 स्थाई वारन्टी , उद्घोषित अपराधी , मफरूर ,गिरफ्तारी वारन्टी में वान्छित अपराधी पकड़े गए हैं। इसके अलावा आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, हत्या हत्या का प्रयास लूट, डकैती आदि जघन्य अपराधों में वांछित 99 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। आईजी ने बताया कि 10 वांछित ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें बीकानेर के 8 ईनामी अपराधी व जिला हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ के 1-1 अपराधी को गिरफ्तार किया गया जबकि सामान्य प्रकरणों में कुल 190 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।