DERAILMENT IN AJMER : अहमदाबाद से आगरा के लिए रवाना हुई साबरमती एक्सप्रेस अजमेर में मदार स्टेशन के पास ट्रैक से उतरी
Mar 18, 2024, 11:09 IST
RNE, NETWORK . राजस्थान में देर रात एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया गनीमत यह रही कि जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। हादसा अजमेर जंक्शन रेलवे स्टेशन के नजदीक मदार के पास हुआ।
<span data-mce-type="bookmark" style="display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;" class="mce_SELRES_start"></span>
यहां से गुजर रही साबरमती-आगरा कैंट एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12548 पटरी से उतर गई। रात लगभग एक बजे हुए इस हादसे का धमाका जोरदार था और ट्रेन में सवार हजारों यात्री घबरा गए। इंजन के साथ ही एक-एक कर चार जनरल कोच पटरी से उतर गए। घबराहट के इस माहौल में ही आनन-फानन यात्रियों को निकालकर अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया। इसके साथ ही इस रास्ते पर ट्रैफिक बंद हो गया और ट्रेन को फिर से पटरी पर लाने के प्रयास शुरू हुए। लगभग सात घंटे चली मशक्कत के बाद सुबह इस रास्ते पर डाउन ट्रेन शुरू हुई।
इन गाड़ियों का रास्ता बदला : 1. गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया दोराई-मदार (अजमेर को छोड़कर) 2. गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर-मदार (अजमेर को छोड़कर) कारण स्पष्ट नहीं : इंजन सहित ट्रेन पटरी से उतरने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए है। अनुमान यह भी जताया जा रहा है कि मालगाड़ी इसी पटरी पर या बगल की पटरी पर होने के बीच हादसे का कोई संबंध है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशिकिरण का कहना है, ट्रेक रेस्टोरेशन का कम चल रहा है। डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरु कर दिया है।