पीएमआर के डा.रजनीश शर्मा को अजमेर, नेफ्रोलोजी के डा.जितेन्द्र फलोदिया को कोटा भेजा
 Feb 22, 2024, 21:59 IST
आरएनई, बीकानेर। तबादलों के दौर में मेडिकल कॉलेज टीचर्स (डॉक्टर्स) की लिस्ट भी जारी हुई है। चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग के संयुक्त शासन सचिव इकबाल खान के दस्तखत से जारी इस सूची में राज्य के मेडिकल कॉलजों में प्रोफेसर से असिस्टेंट प्रोफेसर रैंक तक के 78 डॉक्टर्स को इधर-उधर किया गया है।