{"vars":{"id": "127470:4976"}}

गंगाशहर थाना क्षेत्र में मामला दर्ज

 
आरएनई,बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में दो चैन स्नेचिंग की वारदातें करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि वारदात में शामिल तीसरा युवक अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा। जानकारी के अनुसार गंगाशहर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए चुना भट्टा निवासी 20 वर्षीय माजिद, उत्तरप्रदेश के बलरामपुर और फिलहाल चौखूंट रेलवे फाटक निवासी 19 वर्षीय सलमान व मेघवालों का मौहल्ला आजाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि रविवार को शहर के दो अलग-अलग हिस्सों में चैन स्नेचिंग की घटना हुई थी। पहला मामला चोपड़ा बाड़ी इलाके का था वहीं दूसरा मामला चौधरी कॉलोनी स्थित गत्ता गोदाम के पास रोड़ नं सात के पास का था।