{"vars":{"id": "127470:4976"}}

पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेवारी लेते हुए भूपेंद्र चौधरी ने की इस्तीफे की पेशकश

 
आरएनई, नेशनल ब्यूरो उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद वहां के भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी इस्तीफे की पेशकश की है। इससे पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं। यूपी में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है और उसकी जिम्मेवारी चौधरी ने ली है। कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के सामने उन्होंने यूपी में हार की जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा देने का कहा। उनका इस्तीफा होगा या नहीं, इसका निर्णय पार्टी नेतृत्त्व करेगा।