री-इंस्टाल करने पर भी नहीं चला व्हाट्सएप, कंपनी ने कहा- जल्द सब ठीक होगा
Apr 4, 2024, 07:19 IST
RNE, NETWORK . सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले सोशल मीडिया में से एक व्हाट्सएप की सर्विसेज बुधवार देर रात गड़बड़ाने लगी। 3 अप्रैल की आधी रात करीब 11:45 बजे से व्हाट्सएप में दिक्कत होने लगी। इससे कई लोग परेशान हो गए. कुछ लोगों ने यह जांचने के लिए इसे अनइंस्टॉल किया और फिर दोबारा इंस्टॉल किया कि यह उनके हैंडसेट में खराबी है या नहीं। लेकिन लोगों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनके हैंडसेट की क्षमता नहीं बल्कि व्हाट्सएप का सर्वर डाउन है। व्हाट्सएप का इस बारे में क्या कहना है ?
व्हाट्सएप बीटा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है कि "हम जानते हैं कि कुछ लोग अभी समस्याओं का अनुभव कर रहे हैं, हम जितनी जल्दी हो सके सभी के लिए चीजें वापस लाने पर काम कर रहे हैं।] लेकिन सर्वर डाउन क्यों है ?
व्हाट्सप्प बीटा इन्फो के ट्विटर पोस्ट से हम अनुमान लगा सकते हैं कि व्हाट्सएप नए फीचर्स पर काम कर रहा है जिससे सर्वर डाउन की समस्या आ रही है। लेकिन हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि व्हाट्सएप ने पहले ही इसका संज्ञान ले लिया है और इस पर काम करना शुरू कर दिया है।