{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner: सूरसागर में फिर गंदा पानी, कलेक्ट्रेट-स्टेशन तक जलभराव

 

RNE Bikaner.

मानसून की पहली और हलकी बारिश ने ही बीकानेर में इंतजामों की पोल खोल दी। बीकानेर के एसपी मेडिकल कॉलेज के वीसी रूम की छत गिर गई। बड़ा नुकसान होने के साथ ही गनीमत यह रही कि जान का नुकसान नहीं हुआ। तेज आवाज के साथ ही यह वीसी हॉल धराशायी होने ही यहां एकबारगी अफरा-तफरी मच गई। प्रशासनिक ब्लॉक से उठकर कर्मचारी बाहर भागे। बाद में आस-पास के कमरों में काम कर रहे कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला गया। हालांकि अभी मलबा पड़ा है ऐसे  में यहां हुए नुकसान का पूरा अनुमान लगाया जाना मुश्किल है लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन सहित पुलिस-प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी है।
सूरसागर में फिर आया गंदा पानी : 
दूसरी ओर एक बार बार फिर बारिश का पानी ओवर्फ़्लो नाले से सड़क पर जमा हो गया। पानी की मात्रा के साथ ही दबाव बढ़ा तो यह सूरसागर तालाब के झरोखों को चीरता हुआ तालाब में पहुँचने लगा है। इसके साथ ही बीकानेर कलेक्ट्रेट, पंचशती सर्किल, रेलवे स्टेशन, डाक बंगले के आस-पास पानी जमा हो गया है।