{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner : सुबह 10 बजे भी इतना घना कोहरा कि चंद कदम की दूरी पर भी धुंधला दिखाई दे रहा

 

RNE Bikaner.
 

बीकानेर में मंगलवार को सीजन का सबसे घना कोहरा देखने को मिला है। हालांकि सुबह से ही कोहरा छाया था लेकिन शहर से सटते हाइवे पर देर सुबह अचानक कोहरा घना होने लगा।  स्थिति यह हुई कि चंद कदम दूरी पर भी दिखाई देना बंद हो गया।

विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें :

ऐसे में घने कोहरे का प्रकोप देखते ही पुलिस प्रशासन भी हाई अलर्ट हो गया। हाइवे पेट्रोलिंग को सतर्क करने के साथ ही हादसों की आशंका देखते हुए ड्राइवर्स के लिए आपात  निर्देश जारी किए गए। पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया कि सर्दियों के साथ कोहरे की आहट हादसों का संकेत लेकर आती है। 

आज बीकानेर जिले में कोहरा ज्यादा है। कोहरे के कहर से बचने के लिए सावधानी बरतना जरूरी है। बीकानेर पुलिस ने अपील की है कि वाहन धीमा चलाएं, यातायात नियमों की पालना करें।