{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Zero Temperature : राजस्थान में हाड कंपकंपाने वाली सर्दी, इस जिले का तापमान पहुंचा शून्य डिग्री 

पर्यटन स्थल माउंट आबू में मंगलवार को दूसरे दिन भी न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस पर रहने से हाड कंपकंपाने वाली सर्दी का असर रहा। पारा जमाव बिंदु पर रहने से खुले मैदानों, सोलर प्लेटों, वाहनों की छतों, खेतों और पेड़-पौधों के पत्तों पर बर्फ की परत जम गई
 

राजस्थान में मौसम में परिवर्तन के साथ ही हाड कंपकंपाने वाली सर्दी की शुरुआत हो गई। राजस्थान के अधिकतर जिलों का तापमान काफी नीचे चला गया है। शीतलहर की चपेट में आने से लोग अलाव का सहारा ले रहे है। राजस्थान के माउंट आबू जिले में नवंबर माह में ही सर्दी रेकॉर्ड तोड़ रही है। पर्यटन स्थल माउंट आबू में मंगलवार को दूसरे दिन भी न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस पर रहने से हाड कंपकंपाने वाली सर्दी का असर रहा।

पारा जमाव बिंदु पर रहने से खुले मैदानों, सोलर प्लेटों, वाहनों की छतों, खेतों और पेड़-पौधों के पत्तों पर बर्फ की परत जम गई। लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित रही। कई लोगों के वाहन स्टार्ट नहीं होने पर धक्के लगाने पड़े। अधिकतम तापमान में भी तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से तापमापी का पारा 24 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

सुबह कोहरा छाया रहा

सुबह शहर में कोहरा छाया रहा, जो दिन चढ़ने के बाद धीरे-धीरे गायब हो गया। सुबह-शाम सर्द हवा भी सताती रही। दिन में आसमान के साफ रहने व अच्छी धूप खिलने पर देश-विदेश से आए सैलानियों ने वादियों के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारते हुए मौसम का आनंद लिया। रंग-बिरंगे लबादों में लिपटे सैलानी पर्यटन यात्रा को यादगार बनाने के लिए फोटोग्राफी करते देखे गए। पर्यटकों ने गर्म व्यंजनों, कड़ाही का दूध, मूंगफली आदि का भी सेवन किया। शाम के समय सर्द हवा चलने से लोग जल्दी ही घरों व होटलों में लौट गए।

सर्दी से राहत पाने को किए जतन

सैलानी व शहरवासियों ने सर्दी से राहत पाने के लिए जतन किए। सर्दी से बचाव के लिए लोग सुबह-शाम ऊनी कपड़ों में लिपटे और जगह-जगह अलाव तापते नजर आए। बाजार में चाय की थड़ियों पर भी लोगों की भीड़ रही। सर्दी के तेवर तीखे होने से पर्यटक सवेरे सूर्योदय के बाद ही होटलों से बाहर निकले। लोगों ने सर्दी से बचने की जुगत में धूप सेवन का आनंद लिया।