Haryana weather update : हरियाणा में शीतलहर का अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ से जमेगा पाला
उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में जारी बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों पर साफ दिखने लगा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। उत्तर से चल रही बर्फीली हवाओं ने रात्रि तापमान को तेजी से नीचे धकेल दिया है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन के अनुसार, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है, जिसके कारण वहां से बहकर आ रही उत्तरी सर्द हवाओं ने मैदानी क्षेत्रों में भी कंपकंपी बढ़ा दी है। प्रदेश के 22 जिलों में रात का तापमान सिंगल डिजिट में पहुंच चुका है, जबकि कई स्थानों पर पारा 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया है।
रेवाड़ी के साथ लगते नारनौल में 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लगातार गिरता तापमान यह संकेत दे रहा है कि आने वाले दिनों में ठंड और भी प्रचंड रूप ले सकती है। शाम होते ही तेज ठंड महसूस की जा रही है, लेकिन अब सुबह से दोपहर तक ठंडी हवाओं का असर बना रहता है।
पहले पखवाड़े में बारिश नहीं, सूखी ठंड करे
मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर महीने के पहले पखवाड़े में प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, इस दौरान कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेंगे, जिनसे उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी जारी रहेगी। मैदानी राज्यों में बीच-बीच में हल्की बादलवाही देखने को मिल सकती है, पर इसका तापमान पर बहुत बड़ा असर नहीं पड़ेगा।
विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव तो संभव है, लेकिन सूखी और हाड़ कंपा देने वाली ठंड लगातार बनी रहेगी। पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर और पाला जमने की स्थिति बनी रहेगी। ऐसे में किसानों और आम लोगों को सुबह-शाम विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
वहीं क्षेत्र में दिन और रात के तापमान सामान्य से नीचे बने हुए हैं। हालांकि, कमजोर पश्चिमी मौसम प्रणाली के असर से कुछ जगहों पर आंशिक बादल छाए रहने का असर भी देखने को मिला, लेकिन इसके बावजूद शीतलहर और पाला जमने की स्थितियां कई जिलों में बनी हुई हैं।