{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Extremely Heavy Rain : राजस्थान के इन जिलों में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलों की छुट्टी की हुई घोषणा 

एमपी के ऊपर पर बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर वेल मार्क लो में बदल गया है। इसके कारण राजस्थान में आगामी 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है
 

राजस्थान में मानसून इस बार आफत बनकर आसमान से बरस रही है। जहां पर लगातार राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने  दक्षिणी भागों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल एमपी के ऊपर पर बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर वेल मार्क लो में बदल गया है। इसके कारण राजस्थान में आगामी 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को उदयपुर, सलूंबर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले में अत्यंत अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है और इन जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिले में भी भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट रहेगा। जोधपुर संभाग के सिरोही और जालौर जिले में तो कोटा संभाग के झालावाड़ जिले में भी मौसम विभाग ने वीरवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

विभाग की ओर से अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर, नागौर, डीडवाना कुचामन, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, पाली, बीकानेर, बारां, बूंदी और कोटा जिले में येलो अलर्ट रहेगा। राजस्थान में ज्यादा बारिश होने के चलते कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी है। इसके उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर और कोटपूतली बहरोड जिले में भारी बारिश होने के चलते शनिवार को 12वीं कक्षा तक सभी सरकारी व निजी स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी है। हालांकि, स्कूल स्टाफ को ड्यूटी पर जाना होगा. जिला प्रशासन ने इस दरमियान जिलों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी अवकाश सुनिश्चित करने के आदेश की पालना के लिए कहा है.

इन जिलों में हुई भारी बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में भीलवाड़ा और अजमेर जिलों में अति भारी बारिश दर्ज की गई है। बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, राजसमंद, डूंगरपुर, अलवर, पाली और चित्तौड़गढ़ जिलों में भारी बारिश हुई. राज्य की ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. सर्वाधिक बारिश बनेड़ा (भीलवाड़ा) 156 मिमी. दर्ज की गई।

इन 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की तरफ से राजस्थान के 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आगामी 48 घंटे इन जिलों के लिए भारी रहने वाले है। मौसम विभाग निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर वेल मार्क लो में तब्दील हो गया है। जो वर्तमान में यूपी और एमपी के आसपास अवस्थित है। इसके कारण आगामी 48 घंटों में आगे बढ़ने और तीव्र होकर 7 सितंबर की सुबह तक दक्षिणी राज और उससे सटे उत्तरी गुजरात पर एक अवदाब क्षेत्र के रूप में केंद्रित होने की प्रबल संभावना है।

इसके असर से उदयपुर, कोटा, अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन भारी से अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश भी होने की संभावना है। वहीं भरतपुर, जयपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।