Very Heavy Rain Alert : मानसून ट्रफ लाइन ने राजस्थान को लाया रेड जोन में, चार दिन होगी भारी से भारी बारिश
मानसून ट्रफ लाइन गुजरात के नालिया, वल्लभ विद्यानगर, मध्य प्रदेश के बैतुल, मंडला होते हुए ओडिशा, बंगाल की खाड़ी से निकल रही है
राजस्थान के लिए अगले चार दिन मौसम के तौर पर भारी रहने वाले है। राजस्थान में चार दिन तक मूसलाधार बारिश होने वाली है। नेशनल मौसम विभाग की तरफ से गुजरात के साथ राजस्थान में हैवी से हैवी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सबसे ज्यादा बारिश की संभावना गुजरात के साथ लगते हुए जिलें में होने वाली है।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून फिर से सक्रिय हो गया है और फिलहाल मानसून ट्रफ लाइन गुजरात के नालिया, वल्लभ विद्यानगर, मध्य प्रदेश के बैतुल, मंडला होते हुए ओडिशा, बंगाल की खाड़ी से निकल रही है। इसके कारण राजस्थान के दक्षिणी-पश्चिमी जिलों में अगले चार दिन भारी से भारी बारिश हो गई।
इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में अगस्त के सप्ताह में अलग से विक्षोभ बन रहा है। इस विक्षोभ से राजस्थान के प्रत्येक जिले में तेज बारिश की संभावना है।
22 अगस्त को राजस्थान के इन जिलों में होगी बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 22 अगस्त को राजस्थान के अधिकतर जिलों में तेज बारिश होने वाली है। इसमे पांच जिलों में बादल छाए रहने व हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसमें जैसलमेर, बीकानेर, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ जिले में कम बारिश की संभावना है। जबकि चार जिले में भारी से भारी बारिश हो सकती है।
इसमें प्रतापगढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा जिले शामिल है। इसमें मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
23 अगस्त को राजस्थान का मौसम
माौसम विभाग के अनुसार 23 अगस्त को प्रदेश के 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। जहां पर भारी से भारी बारिश हो सकती है। इसमें जालौर, पाली, सिरोही, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, कोटा, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर, अजमेर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, राजसमंद, सीकर, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, नागौर में तेज बारिश का अलर्ट जारी है।
24 अगस्त को राजस्थान का मौसम
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 24 अगस्त को राजस्थान के जलौर व सिरोह जिले में अति तेज बारिश की संभावना है। बारां, करौली, कोटा और सवाईमाधोपुर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद,सीकर, टोंक,
उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 25 अगस्त को राजस्थान के प्रत्येक जिले में तेज बारिश होगी और मौसम विभाग की तरफ से हर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।