{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Haryana Heavy Rain : हरियाणा के आठ जिलों में अगले तीन घंटों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जहां आगामी तीन घंटे में इन जिलों में भारी बारिश होगी, वहीं मौसम विभाग ने 27 अगस्त को भी पूरे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
 

हरियाणा में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। जहां पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है, लेकिन मौसम विभाग की तरफ से अगले तीन घंटे में हरियाणा व पंजाब के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट में बताया कि अगले तीन घंटे में हरियाणा के हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, रोहतक, सोनीपत में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान इन जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जहां आगामी तीन घंटे में इन जिलों में भारी बारिश होगी, वहीं मौसम विभाग ने 27 अगस्त को भी पूरे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

हालांकि कई जिलों में तेज बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बन गई है। हालांकि जींद व कैथल में पहले कम बारिश हुई थी, लेकिन पिछले दो दिनों से अच्छी बारिश हुई है। अब मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में इन जिलों में भी जलभराव की समस्या बन सकती है। मौसम विभाग की तरफ से हरियाणा के साथ पंजाब के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के चार जिलों में अगले तीन घंटे में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पंजाब में तीन घंटों में फतेहगढ़ साहिब, मलेरकोटला, पटियाला, संगरूर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब व हरियाणा में अगले दो दिन तेज बारिश हो सकती है। हालांकि यह बारिश धान की फसल के लिए फायदमेंद है, लेकिन बाजार व कपास में लिए नुकसान हो रहा है।