Haryana weather update : हरियाणा में आज बदलेगा मौसम, कई शहरों में वर्षा की संभावना
दीपावली पर फैले प्रदूषण को ठीक करने के लिए इंद्रदेव मेहबान होने वाला है। हरियाणा में बुधवार से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते राज्य के उत्तरी व मध्य हिस्सों में बादल छाने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 22 से 25 अक्टूबर के बीच प्रदेश में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
मौसमी बदलाव से एक ओर तापमान में गिरावट आएगी, वहीं दूसरी और दीवाली के बाद फैले वायु प्रदूषण में भी राहत मिल सकती है। मंगलवार को कुछ शहरों में हल्की हवाएं चली, जिससे स्माग थोड़ा कम हुआ, लेकिन स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है। हिसार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार, वर्षा होने पर अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है।
इससे मौसम सुहावना होगा और जहरीली हवा से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। दीवाली की रात प्रदूषण का रिकार्ड, सुबह स्माग ने प्रदूषण के स्तर को बढ़ा दिया है। इसके कारण लोगों के आंखों में जलन महसूस हो रही है। आपको बता दे कि दीपावली को लेकर तीन दिन तक लगातार पटाखे चले है।
इसके कारण शहरों में प्रदूषण का स्तर काफी ऊंचा जा चुका है। इसके कारण हरियाणा के अधिकतर शहरों का प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर जा चुका है। इसके कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। अगर इस मौसम में अब हल्की बूंदाबांदी होती है तो प्रदूषण के स्तर को घटनाने का काम होगा।