{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Locust Rain : बारिश की बौछारों के साथ टिड्डियां उड़ते देख लोग हैरान!

 
 

RNE Bikaner-Napasar.

Satish Ojha.

बारिश के दौरान बर्फ या ओले गिरने की घटनाएं तो सामान्यतया होती रहती है। धूल की बारिश भी आंधी के रूप में होती है लेकिन बीकानेर में शुक्रवार को बारिश के साथ एक ऐसी घटना हुई जिसे देख लोग हैरान रह गए। अब इसकी हर ओर चर्चा है।
घटना बीकानेर जिले के नापासर की है। बीकानेर शहर के साथ ही नापासर में भी शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई। इसी बीच लोगों को बारिश के दौरान लगातार कुछ कीट उड़ते हुए दिखे। कुछ लोगों ने इसे नजदीक से जाकर देखा तो हैरान रह गए। हैरानी इस बात पर थी कि बारिश के साथ जिस चीज की झड़ी लगी थी वह टिड्डे यानी Locust  थे। हालांकि बारिश के दौरान कुछ देर ही टिड्डों की उड़ान दिखी। इसके बावजूद बावजूद बारिश के दौरान टिड्डों की उड़ान की चर्चा गांव में चारों ओर होने लगी। लोग बारिश के साथ गिरे टिड्डे देखने पहुंचने लगे।
हालांकि बीकानेर में टिड्डी का प्रकोप कई बार देख गया है लेकिन फिलहाल टिड्डी प्रकोप की कोई चेतावनी नहीं है। इतना ही नहीं टिड्डियों के दलों की मौजूदगी भी कहीं दिख नहीं रही। ऐसे में टिड्डों की बारिश ने एक बारगी चिंता जरूर बधाई है। अलबत्ता लोगों ने फिलहाल इस बात पर राहत महसूस की है कि भारी संख्या में टिड्डी दल नहीं दिखा है। जो टिड्डे दिखे हैं वे भी सामान्यतया घनी आबादी फैलाने वाले नहीं लग रहे।